करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की शाखा करनाल द्वारा वीरवार को ग्रीष्मकालीन शिविर-2023 का शुभारम्भ किया गया। इस शिविर में 7 प्रकार गतिविधियाँ चलाई गयी, जिसमे आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग-पेंटिंग, योगा क्लास, जूडो एवं कराटे, एरोबिक, संगीत तथा नृत्य शामिल हैं।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने ग्रीष्मकालीन शिविर-2023 बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शिविर की इन सभी गतिविधियों में जिले के लगभग 250 बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद् एवं उपायुक्त अनीश यादव के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में बच्चों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए लगाई जा रही इन कक्षाओं मे 3 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को योग्य अध्यापकों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग-पेंटिंग, योगा क्लास, जूडो एवं कराटे, एरोबिक, संगीत, तथा नृत्य की गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये रूचि-कक्षाएं बाल भवन के प्रांगण में नए बने हुए भवन में प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगाई जायेंगी। प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद् एवं उपायुक्त अनीश यादव ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की रूचि की गतिविधी में उनका रजिस्ट्रेशन करवा कर बच्चों का मनोबल ऊँचा उठाएँ और उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए मिल रहे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं।
डीसीडब्लयूओ ने बताया है कि प्राइवेट-पब्लिक स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के समान ही सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों, बाल ग्रहों के बच्चों एवं झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों को भी इन शिविरों में आकर अपनी रुचि अनुसार प्रतिभा को निखारने-सवांरने का अवसर मिल सकेगा।
इसके लिए इस ग्रीष्मकालीन रूचि-कक्षा शिविर में इन सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क किया जाएगा और शिविर में भाग लेने वाला प्रत्येक बच्चा एक समय में अपनी रुचि की दो गतिविधियों में भाग लेकर खेल- खेल में अपने अन्दर छिपी प्रतिभा का विकास कर सकेगा। शिविर में आने वाले सभी बच्चों के लिए मध्यान्ह में जलपान की भी व्यवस्था रहेगी। सक्षम परिवार वाले बच्चों को भी इस ग्रीष्मकालीन रूचि-कक्षा शिविर में मात्र 1000/-रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवानी होगी।
इस मौके पर बाल भवन के आजीवन सदस्य एस.के. शर्मा, अंजू शर्मा, संतोष आर्या एवं बाल भवन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।