करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व तस्करी पर रोकथाम लगाते हुए अफीम तस्करी के मामले में अफीम सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में कल दिनांक 29 मई 2023 को एएसआई नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी बद्रीलाल पुत्र नाथूलाल वासी गांव लसूडिया जिला झालावाड राजस्थान को आरोपी के गांव लसूडिया से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में दिनांक 26 मई को आरोपी कुलवंत सिंह उर्फ कांता पुत्र जोगा सिंह वासी बूटा कॉलोनी वार्ड नंबर 6 गुलरपुर रोड निसिंग जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर 760 ग्राम अफीम सहित थाना निसिंग के एरिया से गिरफ्तार किया गया था।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को पेश अदालत करके चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।
दौराने रिमाण्ड पूछताछ में आरोपी कुलवंत सिंह उर्फ कांता ने पूछताछ में बताया था कि वह उपरोक्त अफीम को आरोपी बद्रीलाल उपरोक्त से एक लाख रूप्ये में खरीदकर लाया था। जिसके बाद टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी बद्रीलाल को गिरफ्तार करके लाया गया। आरोपी बद्रीलाल ने पूछताछ में बताया कि वह भी अफीम को राजस्थान से एक व्यक्ति से सस्ते दाम पर खरीदकर आगे अन्य आरोपियों को मंहगे दाम पर बेचता है। दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।