करनाल/कीर्ति कथूरिया : श्री खाटू श्याम मंदिर की ओर से मंगलवार को निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई। सैकड़ों श्याम प्रेमी हाथों में निशान लेकर नाचते गाते हुए श्याम पालकी के साथ-साथ चले। लोगों ने पुष्प वर्षा कर श्याम बाबा और श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
महिला श्रद्धालु भी खुशी में नाचती झूमती दिखाई दी। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक श्याम बाबा के जयकारे लगा रहे थे। पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा श्री खाटू श्याम मंदिर पुरानी अनाजमंडी से शुरू हुई। नावल्टी रोड, कमेटी चौक, कर्ण गेट, सर्राफा बाजार, बांसो गेट व गौशाला रोड से परिक्रमा करते हुए मंदिर में विश्राम लिया गया।
मंदिर के प्रमुख सेवक देसराज गुप्ता ने कहा कि 31 मई को मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। झारखंड से श्वेता अग्रवाल, कैथल से रेखा सुरभि, पानीपत से प्रिंस बजाज व करनाल से हिमांशु शर्मा को श्याम बाबा की महिमा का बखान करने के लिए आमंत्रित किया गया है। श्याम बाबा को 56 भोग लगाए जाएंगे।
श्याम रसोई की व्यवस्था रहेगी। श्याम छह बजे पावन ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। ब्राह्मलीन बाबा बंसी वाले, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद और स्वामी रामदास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त होगा। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।
इस अवसर पर अनिल गर्ग, महिंद्र गुप्ता, रामकरण, रामकिशन, नरेश गुप्ता, दीपक मित्तल, आकाश, अशोक, विवेक, रूपेश व सुशील सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे।