December 22, 2024
free blood test

करनाल/कीर्ति कथूरिया : भारत विकास परिषद् कर्ण शाखा द्वारा प्रणामी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत नि:शुल्क रक्त जांच एवम् दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के गादीपति श्री 108 श्री जगत राज महाराज जी के पावन सानिध्य एवम् आशीर्वाद से शिविर में लगभग 100 विद्यार्थियों तथा 15 अध्यापिकाओं की रक्त जांच मॉडल टाउन स्थित बत्रा लैब के सौजन्य से किया गया और जिनमें भी हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, उन्हें उचित दवा दी गई। सभी उपस्थित विद्यार्थियों को पेट में कीड़े खत्म करने वाली दवा भी दी गई।

कार्यक्रम में प्रणामी स्कूल के निदेशक प्रो0 सतीश मल्होत्रा, प्रधानाचार्य श्रीमति पिंकी कक्कड़ व प्रशासक कैप्टन सतपाल जी की देखरेख में कर्ण शाखा की महिला एवं बाल विकास संयोजिका डॉ0 रचना चौधरी एवम् सह-संयोजिका श्रीमति वन्दना चुघ ने सबको एनीमिया के कारण, लक्षण एवम् बचाव तथा चिकित्सा संबंधी जानकारी दी।

कर्ण शाखा से प्रकल्प संयोजिका श्रीमति मनीषा अरोड़ा, अनामिका जुनेजा, भावना चांदना, लवली बत्रा, अदिति अरोड़ा के साथ ही कोषाध्यक्ष श्री सी एम जुनेजा, जिलाध्यक्ष श्याम बत्रा, सचिव शिव चुघ, कपिल अरोड़ा, डॉ0 आशीष पसरीचा ने भी सहयोग किया।

कर्ण शाखा द्वारा इस सत्र में हर माह इस तरह के शिविर आयोजित करने का संकल्प है तथा इस स्कूल में 3 महीने के भीतर पुन: जांच शिविर लगाया जाएगा जिसमें एनीमिया पीडि़त बच्चों व अध्यापिकाओं में हीमोग्लोबिन की कमी का दोबारा आंकलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.