करनाल/कीर्ति कथूरिया : समाज के कमजोर तबके की महिलाओं, युवाओं और बच्चों को स्वावलंबी बनाने के लिए नारी शक्ति प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। प्रोग्राम के तहत 600 से अधिक युवतियों एवं महिलाओं को ऐसी ज़रूरी वोकेशनल स्किल्स दी जाएगी जो उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना सकें और साथ ही, उन्हें माइक्रो-एंटरप्राइज स्थापित करने के लिए भी प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
फ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने इसके लिए दीपावली फाउंडेशन से हाथ मिलाया है। यह प्रोग्राम 18 साल से अधिक उम्र की उन महिलाओं को प्रशिक्षण देगा जो लक्षित भौगोलिक इलाकों में रहती हैं। प्रशिक्षण दो बैचों में दिया जाएगा, साथ ही उन्हें उद्यमिता, स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधी कौशल और क्षमता निर्माण कौशलों से भी सुसज्जित किया जाएगा।
इस भागीदारी के बारे में पूजा त्रिशाल, डायरेक्टर, फ्लिपकार्ट फाउंउेशन ने कहा, दीपालय के साथ यह पहल सीमित संसाधनों के साथ गुजर-बसर करने वाली युवतियों एवं महिलाओं के लिए आजीविका के अवसरों को प्रदान करने की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है। डॉ जॉर्ज जॉन, मुख्य कार्यकारी, दीपालय का कहना है, हमारा ‘नारी शक्ति प्रोजेक्ट’महिलाओं को आत्मनिर्भरता हासिल करने के उनके सपनों को पूरा करने के मकसद से तैयार किया गया है।