सी एम सिटी करनाल की तहसील में भर्ष्टाचार का बोलबाला ,निसिंग में कार्यरत एक कानूनगो का रिश्वत लेते हुए लाईव वीडियो हुआ वाईरल – रिश्वत खोर कानूनगों मुकेश गिरफ्तार पटवारी पवन के खिलाफ भी हुआ मामला दर्ज ,जल्द होंगी गिरफ़्तारी ,20 हजार रूपए की मांग करते हुए और 5 हजार रूपए लेते हुए कैमरे में कैद क़ानूनगो ,रिश्वतखोरी का ऐसा वीडियो देखा नहीं होंगा पहले कभी ,वही करनाल पहुँचने पर मुख्यमंत्री से भी पूछा मिडिया ने सवाल तहसीलो में चल रहा सरे आम भर्ष्टाचार – वही कानूनगो का वीडियो वाईरल होने और गिरफ़्तारी के बाद पूरी तहसील में अधिकारियों व कर्मचारियों में भी मचा हड़कंप
करनाल पुलिस अधिक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया की गोंदर गाँव के एक शिकायतकर्ता द्वारा हमें एक शिकायत और एक वीडियो दिया था जिसमें करनाल के निसिंग में कार्यरत कानूनगों मुकेश द्वारा तकसीम के एक केस में रिश्वत ली जा रही थी जिसमें कानूनगो मुकेश को हिरासत में लेकर हमने कारवाही शुरू कर दी है ,वही इसी मामले में पटवारी पवन का भी नाम रिश्वत लेने में सामने आया है जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेंगा !
वही आज करनाल पहुँचने पर जब प्रदेश के मुख्यमंत्री व करनाल से विधायक मनोहर लाल खट्टर से जब मिडिया द्वारा सवाल पूछा गया की जब आप मुख्यमंत्री बने थे आपने कहाँ था की तहसीलो में खूब भर्ष्टाचार जिसे हमने ख़तम कर दिया है लेकिन उसके बावजूद तहसीलो में इस तरह के भर्ष्टाचार के मामले सामने आते रहते है तो सुने मुख्यमंत्री साहब ने क्या गोल मोल जवाब दिया ! वही दुबारा पूछे जाने पर इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए वचनबद्ध है तथा इस दिशा में सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए गए है और यह इसी का परिणाम है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त लोग पकड़ में आ रहे है,उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि भ्रष्टाचार को रोकने में सरकार का सहयोग करें !