करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए व उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्यरत डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा गांजा फूल पत्ती की तस्करी के मामले में एक महिला आरोपी पूजा पत्नी जगतार सिंह वासी वार्ड नंबर 5 घरौंडा हाल नेवल जिला करनाल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
इस मामले में महिला के साथी आरोपी कुलदीप पुत्र जोगिंदर सिंह वासी सोना सिंह कॉलोनी झगोला दिल्ली हाल नेवल जिला करनाल को दिनांक 27 मई 2023 को 5 किलो 50 ग्राम गांजा फूल पत्ती व एक स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया था और इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इन्द्री में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी कुलदीप ने प्रारंभिक पूछताछ में जांच में खुलासा किया था कि वह उपरोक्त गांजा फूल पत्ती को दिल्ली से एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था। इसके बाद आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त गांजा फूल पत्ती को महिला आरोपी पूजा से लेकर आया था।
महिला आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जांच में खुलासा हुआ है कि महिला आरोपी पिछले कुछ समय से गांजा फूल पत्ती बेचने का काम कर रही थी और महिला आरोपी उक्त गांजा फूल पत्ती को महाराष्ट्र से एक व्यक्ति से पन्द्रह हजार रुपए में खरीद कर लाई थी।
आरोपी कुलदीप व आरोपी महिला दोनों एक साथ रह रहे थे। आरोपी कुलदीप इस गांजा फूल पत्ती को नशे के आदी लोगों को डेढ़ से दोगुना महंगे दाम पर बेचने के लिए निकला था, लेकिन आरोपी को डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने धर दबोचा था। दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।