करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल के थाना मधुबन की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने नरेश कुमार वासी कुटेल की मोबाइल फोन की दुकान पर जाकर उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में कल दिनांक 22 मई 2023 को शिकायतकर्ता नरेश कुमार पुत्र ईशम सिंह वासी कुटेल जिला करनाल ने थाना मधुबन में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि गांव कुटेल में उसकी मोबाइल फोन की दुकान है।
कल दोपहर के समय आरोपी रोबिन पुत्र अनुप सिंह वासी कुटेल जिला करनाल चाकू लेकर उसकी दुकान के सामने आकर खडा हो गया और गाली गलौंच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने डायल 112 की टीम बुलाई और टीम द्वारा आरोपी उपरोक्त को मौका से काबू किया गया व आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ कल दिनांक 22 मई 2023 को थाना मधुबन में धारा 506 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई प्रवीण कुमार थाना मधुबन को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ट्रक ड्राईवरी का काम करता है। आरोपी कुछ समय पहले उक्त चाकू को मध्य प्रदेश में एक जगह से खरीदकर लाया था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने शिकातयकर्ता के साथ कई साल पहले की एक पुरानी रंजिश के कारण शिकायतकर्ता को चाकू से मारने की धमकी दी थी। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।