करनाल/समृद्धि पराशर: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व डीएसपी कर्ता राम कश्यप ने लोकतन्त्र सुरक्षा पार्टी को अलविदा कह दिया है। इससे पार्टी को बड़ा झटका लग गया है। गौरतलब है की काफी समय से पूर्व डीएसपी कर्ता राम कश्यप ने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी में तन मन से काम किया और 2019 में इंद्री विधान सभा से चुनाव भी लड़ चुके है।
मंगलवार को पूर्व डीएसपी कर्त्ता राम कश्यप ने पँजाब में कांग्रेस भवन में ओबीसी के तीन राज्य की मीटिंग के दौरान पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ओबीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव व ओबीसी सैल हरियाणा प्रभारी राजेंद्र सोनी व प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है
पूर्व डीएसपी कर्ता राम कश्यप ने कहा की मैंने किसी के दबाव में पार्टी नहीं छोड़ी क्योकि कांग्रेस पार्टी ओबीसी की बात करती है जिन मुद्दों की हम बात करते है उन मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी चल रही है पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है
उन्होंने ओबीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव व ओबीसी सैल हरियाणा प्रभारी राजेंद्र सोनी व प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी का आभार जताते हुए कहा की अगर पार्टी मुझे जो भी जिम्मेवारी देगी में उस पर खरा उतरने का काम करूँगा और पार्टी के लिए ईमानदारी से कार्य करूँगा। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।