करनाल: नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का जन्मदिन वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ हवन यज्ञ करके धूमधाम से मनाया गया और शरद पवार की दीर्घ आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नैशनलिस्ट कांगे्रस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेद पाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी का भविष्य उज्जवल है और आगामी चुनावों में पार्टी एक शक्ति बन कर उभरेगी। चौधरी वेदपाल ने कहा कि शरद पवार किसानों के मसीहा हैं और उनके दुख-दर्द व पीड़ा को समझते हैं और उन्होंने किसानों का करोड़ो रूपये का कर्जा माफ करके और फसलों का अपने कार्यकाल में लाभकारी मुल्य प्रदान करके किसानों के जख्मों पर मलहम लगाया था और किसान हितैषी फैसले किए थे।
उन्होंने कहा कि नैशनिस्ट कांग्रेस पार्टी हर वर्ग की पार्टी है और भारत के भाईचारे को तोडऩे वाले साम्प्रादियक दलों की विचारधारा के खिलाफ है, उन्होंने कहा कि एनसीपी हरियाणा में भय, भूख व भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी सुशासन लाना चाहती है जिसमें हर वर्ग व हर अन्तिम व्यक्ति की सुनवाई हो। एनसीपी के प्रदेश महामंत्री व मिडिया प्रभारी चौधरी विजयपाल एडवोकेट ने स्कूली बच्चों व बच्चियों के बीच जाकर जन्म दिन मनाया और बच्चों के साथ विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि बच्चे भारत का भविष्य हैं और यह भावी कर्णधार हैं। उन्होंने बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार व नैतिक मुल्य अपनाने पर भी जोर दिया ताकि आदर्श समाज की नींव मजबूत हो। इस अवसर पर एनसीपी के पदाधिकारियों ने मिठाईंया व फल भी बच्चों को वितरित किए। चौधरी विजयपाल एडवोकेट के साथ प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश बख्शी, कार्यालय प्रभारी राधे श्याम गुप्ता, रिषीपाल तोगडिय़ा, प्रशान्त शर्मा एडवोकेट, सावन कुमार आर्य आदि ने भी बच्चों को मिठाईंयां बांटी।