करनाल/कीर्ति कथूरिया : मानव सेवा संघ की ओर से रविवार को जरूरतमंद परिवारों की तीन कन्याओं का सामुहिक विवाह करवाया गया। नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक व सामाजिक हस्तियां समारोह में पहुंची। संघ के संचालक स्वामी पे्रममूर्ती की देखरेख में सम्पन्न हुए समारोह में दानी सज्जनों के सहयोग से कन्यादान किया गया और आवश्यक सामान नवविवाहित जोड़ों को भेंट के रूप में दिया।
इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अघी ने कहा कि आज जिन युवक-युवतियों का विवाह हुआ है वह उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है। मानव सेवा संघ यह कार्य लंबे अर्से से करता आ रहा है, इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। स्वामी प्रेममूर्ती ने बताया कि सविता और सुरेश, प्रियंका कुमारी और गुलशन तथा संजना और सुनील का विवाह करवाया गया। अब तक 669 कन्याओं का विवाह करवाया जा चुका है।
इस अवसर पर भगवानदास अघी, दुलीचंद शर्मा, नरेंद्र सुखन, सुरेश जुनेजा, डा. लाजपत राय, संदीप लाठर, जेआर कालड़ा, हरबिलास गुप्ता, सावित्री बिंदलस, केवल कृष्ण, बलदेव राज आर्य, महिंद्र नरवाल, एसडी अरोड़ा, जोगिंद्र चौहान, कंवल भसीन, डा. अमरजीत सिंह, शशिा आर्या, सतिंद्र कुमार आर्य, बीआर मदान, गौतम जैन, केहर सिंह, हंसराज चावला, भूपिंद्र जोशी, बहादुर सचदेवा, जगदीश मदान, अनिल शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, दिनेश चड्डा, भीम सेन, राम सिंह आर्य, रमेश शर्मा व पवन सिंगला आदि मौजूद रहे।