करनाल/कीर्ति कथूरिया : ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन हरियाणा की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश प्रभारी संजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौजूद संगठन सदस्यों ने पहरावर गांव में 13.5 एकड़ भूमि बा्रह्मण समाज को देने पर सीएम मनोहर लाल तथा राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी संजय शर्मा ने कहा कि बीते वर्ष एक दिसंबर को सीएम ने करनाल में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ के दौरान सीएम ने पहरावर गांव की भूमि को ब्राह्मण समाज को देने की घोषणा की थी। इस मुद्दे पर राज्य सभा सांसद कार्तिक शर्मा लगातार प्रयास कर रहे थे। प्रदेश सरकार के समक्ष कई बार जमीन देने की सिफारिश की।
हरियाणा केबिनेट ने पिछले दिनों एतिहासिक निर्णय लेकर इस जमीन की लीज गौड़ संस्था के नाम कर दी है। इस जमीन की लीज मिदाद बढ़ाकर 33 साल तक कर दिया गया है। सरकार की इस घोषणा से ब्राह्मण समाज में खुशी का माहौल है।
जल्द बनाया जाए पुजारी पुरोहित कल्याण बोर्ड
बैठक में कहा गया कि पूर्जक-अर्जक व पुजारी पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन जल्द की जाए। सीएम और राज्य सभा सांसद से इस मांग को जल्द पूरा करने की मांग संगठन करता है। बैठक में नवीन शर्मा, दयानंद शास्त्री, राज कुमार शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा व अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।