करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त अनीश यादव ने लार्ज स्केल मैपिंग को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे ततीमा अपडेशन के कार्य को एनआईसी में आकर जल्द से जल्द पूरा करवाएं। इस कार्य में लापरवाही न बरतें।
उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में लार्ज स्केल मैपिंग को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा लार्ज स्केल मैपिंग को लेकर प्रदेश के करनाल व सोनीपत जिला को पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर चुना गया था। इस परियोजना के तहत गांव में लाल डोरे से बाहर की सारी जमीन का सर्वे किया गया है। सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है और उसके नक्शे तैयार करके प्रशासन के पास भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ततीमा अपडेशन व डाटा एनालॉयसिस कार्य बारे सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा 10 कम्पयूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
इसलिए सभी पटवारी अपने-अपने क्षेत्र के ततीमा अपडेशन के कार्य को एनआईसी में आकर जल्द से जल्द पूरा करवाएं।
बैठक में डीआरओ श्याम लाल ने बताया कि जिला में 435 रेवेन्यू एस्टेट हैं, जिनमें से 366 का डाटा प्राप्त हुआ तथा 69 के नक्शे अभी प्राप्त नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक ततीमा अपडेशन व डाटा एनालॉयसिस का 64 रेवेन्यू एस्टेट का कार्य पूरा हो चुका है तथा 38 में कार्य प्रगति पर है। उन्होंने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि ततीमा अपडेशन व डाटा एनालॉयसिस के कार्य को राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा जल्द से जल्द एनआईसी में आकर अपडेट करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर सभी कानूनगो, एसके तथा पटवारी मौजूद रहे।