December 30, 2024
JAIN SCHL

करनाल/कीर्ति कथूरिया : सी .बी .एस. ई. कक्षा बारहवीं एवम के नतीजों में पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल ने शत-प्रतिशत परिणाम के साथ फिर से अपना परचम लहरायाl

*नान मेडिकल*
विद्यालय की मेधावी छात्रों की श्रृंखला में नॉन मेडिकल में ईशम् ने96.4 . अंक लेकर प्रथम स्थान
रूपांशी गोयल ने 95.4 % लेकर द्वितीय स्थान एवं तनिश ने 94.6 % अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

*मेडिकल*
मेधावी छात्रा कनिका ने 96.2% अंक लेकर प्रथम स्थान
पारंगत ने 94.6 अंक लेकर द्वितीय स्थान एवं गुरप्रीत कौर ने 89.6 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया

*कॉमर्स*
गुनीत आहुजा ने94.4 %लेकर प्रथम स्थान
नमन सोनी ने 93.4 %अंक लेकर द्वितीय स्थान
मनप्रीत कौर ने 93.2 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया

*कला संकाय*
मिनिषा ने 96.8 अंक लेकर प्रथम स्थान
हरकीरत कौर ने 93.4 % अंक लेकर द्वितीय स्थान
अंशिका मदान ने 92.6 % अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया

Arts
कक्षा 12वीं में 150 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए।

*कक्षा दसवीं*

आरशी ओबरॉय ने 97.4% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया
साहिल कुमार ने 96.8 %अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
राधिका चावला एवं करण सिंह ने 96.2% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
92 बच्चों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त की। 30 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के प्रधान धर्मपाल जैन, उप प्रधान संजय जैन (शंटी), सचिव संजीव जैन, सह सचिव आशीष जैन ,प्रबंधक गौरव जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू शर्मा ने छात्रों और शिक्षकों को उत्तम परिणामों के लिए बधाई दी और अन्य छात्रों से भी इसी प्रकार के परिणामों की अपेक्षा की।उन्हों ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापकों के मार्गदर्शन एवं छात्रों की लगन व मेहनत ने हमेशा ही विद्यालय को अग्रगण्य रखा है।
यह हम सब के लिए गर्व की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.