करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश व उनकी सहयोगी टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कायमाबी हासिल की है। आरोपी के कब्जे से एक ई रिक्शा व एक एक्टिवा बरामद की गई है।
टीम द्वारा कल दिनांक 10 मई 2023 को आरोपी साहिल पुत्र बनारसी दास वासी गांव उमरी जिला कुरूक्षेत्र को विश्वसनीय सूचना पर काछव रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी चोरीशुदा ई रिक्शा को लेकर करनाल में घूमता फिर रहा था। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया कि उसने थाना शहर के एरिया कलन्दरी गेट के पास खेडे से दिनांक 6 मई 2023 को एक ई रिक्शा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इस संबंध में शिकायतकर्ता शेर सिंह वासी झुग्गी झोंपडी नजदीक बस अड्डा करनाल के ब्यान पर थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा आरोपी ने बताया कि उसने थाना सिविल लाईन के एरिया मुगल कैनाल से दिनांक 18 अप्रैल 2023 को एक एक्टिवा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में शिकायतकर्ता चिराग कम्बोज वासी आरके पुरम करनाल के ब्यान पर थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज किया गया। जिस पर आरोपी के कब्जे से दोनो में मामलों में चोरीशुदा एक ई रिक्शा व एक एक्टिवा बरामद की गई।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अवारा किस्म का व्यक्ति है और नशा करने का आदि है। आरोपी ने नशा पूर्ति के लिए उपरोक्त वारदातों को अंजाम दिया था। इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ एक मामला लडाई झगड़े का दर्ज है। उस मामले में आरोपी जेल में सजा काटकर जेल से बाहर आ चुका है। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।