करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम द्वारा नशा सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
दिनांक 08 मई 2023 को उप निरीक्षक दलबीर सिंह के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम द्वारा आरोपी विशाल पुत्र सुरेश कुमार वासी अलावला जिला करनाल को डोडा पोस्त की तस्करी करने की विश्वसनीय सूचना पर रोडवेज कर्मचारी युनियन करनाल, हरियाणा के कार्यालय के पास से काबू किया गया था।
आरोपी के कब्जे से एक कट्टे व एक बैग में से कुल 11 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया था और इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को कल दिनांक 09 मई को पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
दौराने रिमाण्ड आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ था कि वह उपरोक्त डोडा पोस्त को उत्तर प्रदेश में शामली रोड पर सांवरिया नाम के ढाबे पर से एक व्यक्ति से तीस हजार रूप्ये में खरीदकर लाया था। जिसके बाद टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिस दी गई। लेकिन नशा सप्लायर वहां से फरार हो चुका था।
जिसके बाद टीम द्वारा कल दिनांक 9 मई 2023 को देर रात उत्तर प्रदेश गांव पटनी में मैन रोड पर स्थित राणा वैष्णों पंजाबी ढाबा संचालक प्रवीन कुमार पुत्र टेकचंद वसी जागसी जिला सोनीपत हाल ज्योतिनगर करनाल को विश्वसनीय सूचना पर करनाल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उक्त ढाबे को किराये पर लेकर चलाता है।
उसके ढाबे पर काफी संख्या में ट्रक ड्राईवर खाना खाने के लिए आते हैं। जिनमें से ज्यादातर नशे के आदि होते हैं। नशे की डिमाण्ड को देखते हुए आरोपी ने अपने ढाबे पर ही नशा बेचना शुरू कर दिया था। आरोपी ने बताया कि वह कुछ समय पहले मुजफ्फर नगर के पास से एक व्यक्ति से 40 किलोग्राम डोडा पोस्त खरीदकर लाया था।
जिसमें से उसने दूसरे ढाबे पर जाकर आरोपी विशाल को दस किलोग्राम डोडा पोस्त तीस हजार रूप्ये में बेचा था और उसमें से थोडा-2 करके बाकि ट्रक ड्राईवरों को बेचता रहा। इस मामले में डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किए गए आरोपी विशाल को रिमांड अवधि खत्म होने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और कल गिरफ्तार किए गए ढाबा संचालक को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व आरोपी जिस व्यक्ति से डोडा पोस्त खरीद कर लाया था, उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।