करनाल/ कीर्ति कथूरिया : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि गरीब लोगों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में चौथे चरण के मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 10 व 11 मई को नगर निगम क्षेत्रवासियों के लिए तथा 12 व 13 मई को करनाल ब्लॉक के लिए पंडित चिरंजी लाल महाविद्यालय सैक्टर 14 में मेलों का आयोजन किया जाएगा। पात्र व्यक्ति इन मेलों में पहुंचकर सरकार की करीब 55 स्कीमों का लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि जिला में चौथे चरण के तहत उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेलों का आयोजन 1 मई से इंद्री ब्लॉक से शुरू किया गया था। अब तक कुंजपुरा सहित, घरौंडा व इंद्री ब्लॉक में मेले आयोजित किए जा चुके हैं। इसी प्रकार से 10 व 11 मई को नगर निगम क्षेत्रवासियों के लिए तथा 12 व 13 मई को करनाल ब्लॉक के लिए पंडित चिरंजी लाल महाविद्यालय सैक्टर 14 में मेलों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 15 मई को मुनक ब्लॉक के लिए बीडीपीओ कार्यालय मुनक में, 16 व 17 मई को नीलोखेड़ी ब्लॉक के लिए बीडीपीओ कार्यालय नीलोखेड़ी, 18 मई को नीलोखेड़ी नगर पालिका क्षेत्रवासियों के लिए एमसी कार्यालय नीलोखेड़ी, 19 व 20 मई को निसिंग ब्लॉक के लिए चिड़ाव बीडीपीओ कार्यालय में तथा 22 मई को निसिंग नगरपालिका क्षेत्र के लिए एमसी कार्यालय निसिंग, 23 मई को तरावड़ी नगरपालिका क्षेत्र के लिए एमसी कार्यालय तरावड़ी, 24 व 25 मई को असंध ब्लॉक के लिए बीडीपीओ कार्यालय असंध तथा 26 मई को असंध नगरपालिका क्षेत्र के लिए बीडीपीओ कार्यालय असंध में मेलों का आयोजन किया जाएगा।