पुलिस अधीक्षक करनाल श्री जषनदीप सिंह रंधावा भा.पु.से. द्वारा लद्यु-सचिवालय में स्थित अपने कार्यालय में दिनांक 15.12.17 को होने वाली रोड़ सेफटी क्विज प्रतियोगिता बारे जिला के सभी खण्ड षिक्षा अधिकारीयों और जिन स्कुलों में प्रतियोगिता होगी उनके प्रिंसिपलों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन कर, प्रतियोगिता के संबंध में दिषा निर्देष जारी किए गए। उन्होंने कहा कि जैसा की आपको विदित है कि जिला करनाल में सड़क सुरक्षा परीक्षा स्कुल स्तर पर आयोजित की जा चुकी है। जिले में पहले दौर की स्कुल स्तर परीक्षा में अव्वल आने वाले 9,000 बच्चे द्वितीय एवं खण्ड स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगें। परीक्षा का समय दोपहर 12:00 से 01:00 बजे तक का रहेगा और इस परीक्षा के लिए निम्नलिखित
ब्लाक करनाल के …. टैगोर बाल निकेतन स्कुल सै0-6 और प्रताप पब्लिक स्कुल सै0-6
ब्लाक निलोखेड़ी के ….. एस.डी.एम.एन. स्कुल निलोखेड़ी
ब्लाक इन्द्री के ….. शहीद उधम सिंह स्कुल इन्द्री
ब्लाक निसिंग के ….. ब्रहमान्नद पब्लिक स्कुल निसिंग
ब्लाक घरौंडा के ….. सैन्चुरी पब्लिक स्कुल घरौंडा
ब्लाक असंध के ….. डी.ए.वी. पब्लिक स्कुल असंध को निर्धारित किया गया है। इस मिटिंग में उप-पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय करनाल श्री राजकुमार, प्रबंधक थाना हाइवे निरीक्षक गौरव पुनिया, प्रबंधक थाना महिला उप-निरीक्षक पवना देवी और सी.बी.एस.सी. स्कुलों के चेयरमैन डा0 राजन लांबा भी उपस्थ्ति रहे।