करनाल/कीर्तिकथूरिया : बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया जी की 300 साला शताब्दी नगर कीर्तन आज शीशगंज गुरुद्वारा तरावड़ी से आरम्भ होकर नीलोखेड़ी, इंद्री होते हुए डेरा कार सेवा रम्भा में पहुँचने पर बाबा सूखा सिंह एवं अनूप भारद्वाज राष्ट्रीय अध्यक्ष कशयप राजपूत पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी एवं ओम भारद्वाज ने दरबार साहिब के आगे शीश नवाजा।
हजारो की संख्या में सिख सांगत ने बोले सो निहाल के नारो से गूंज उठा। डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा सूखा सिंखा जी ने अनूप भारद्वाज एवं ओम भारद्वाज को सरोपा भेंट किया। इस मान सम्मान के लिए अनूप ने बाबा सूखा सिंह एवं समस्त रामगढ़िया बिरदारी का धन्यवाद दिया। नगर कीर्तन दोपहर के लंगर के बाद करनाल शहर में प्रवेश करेगा।
नगर कीर्तन के मौके पर गतका फेडरेशन के खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रितभा का जोहर दिखाया। आज के नगर कीर्तन में रम्बा गुरद्वारे के मुख्य पाठी गुरलाल सिंह , करनाल डेरा कार सेवा से इन्दर पाल सिंह , मोहित सुखीजा , भूपिंदर सिंह , सदस्य हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, मेजर सिंह , गुरु सेवक सिंह , लखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।