November 14, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया : छठ पर्व सेवा समिति मंडल की ओर से गांधी नगर स्थित सूर्य मंदिर का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार रात को मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ उठाया। सीएम के करनाल विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अघी, समाजसेवी रोहताश लाठर, जोगिंद्र चौहान, अनिल शर्मा व एडवोकेट विकास यादव ने विशेष रूप से शिरकत की।

मंगलवार सुबह हवन यज्ञ व नवग्रह पूजन किया गया और फिर ध्वजा रोहण की रस्म अशोक कुमार, संजीव मेहता व साहिल ने अदा की। दोपहर को भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर संजय बठला ने कहा कि भगवान सूर्य देव की कृपा सब पर बनी रहे। धर्म के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति का जीवन सार्थक हो जाता है। हमेशा ईश्वर को याद रखते हुए कर्म करें।

करनाल की नगरी धर्म की नगरी है और यह गर्व की बात है कि धार्मिक कार्यक्रमों में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। राजेश अघी ने सूर्य देव से कामना की वह सबके जीवन में प्रकाश और उर्जा बनाए रखें। सूर्य मंदिर के प्रधान सुरेश यादव ने बताया कि मंदिर की स्थापना मई 2003 में की गई थी। लोगों में भगवान सूर्य देव के प्रति गहरी आस्था है।

हर रविवार को मंदिर में सर्व मनोकामना सिद्धी हवन यज्ञ किया जाता है। मंच संचालन जंग बहादुर यादव ने किया। मंडल की ओर से अतिथिगणों को स्मृति चिह्न के रूप में भगवान सूर्य की तस्वीर भेंट की गई।

इस अवसर पर उमेश चौहान, शत्रोघन राय, राम बहादुर, राम दयाल, सिकंदर मेहतो, नंद किशेर गुप्ता, राम बिलास, राजेश्वर, रोहित कुमार, भोला राय, कारी पासवान, नरेश कुमार, भूषण यादव, अरविंद यादव, दिलीप कुमार, दिवाकर, नागेंद्र, सतनारायण पंडित, सुधीर यादव, गणेश कुमार, मुकेश कुमार, गणेश गुप्ता, घणश्याम, राम नारायण, मोहन मेहतो, कैलाश राय व राजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.