करनाल/समृद्धि पाराशर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर सात सेवा केंद्र में वाई टवंटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरकार के हेल्थ मिनिस्ट्री तथा युवा मिनिस्ट्री के कोलबरेशन से युवाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान बीजेपी प्रवक्ता तथा डिप्टी चेयरमैन व डायरेक्टर हरियाणा ग्रंथ अकादमी ने युवाओं में उर्जा भरते हुए कहा कि हमारा भारत विश्व गुरु रहा है। जीते जी पुन: हमें इसे विश्व गुरु बनाना है। इसके लिए हम सबको दृढ़ संकल्प करना है। अपने मन में गोल बनाना है।
उस टारगेट को एचीव करने में 20 नाखून का जोर लगा देना है। बहुत ही बुलंद आवाज में भारत माता की जयघोष के नारे सभी युवाओं से लगवाए। इस मौके पर संस्था के संस्थापक ब्रह्मा बाबा को दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि 1937 में ब्रह्मा बाबा ने जो सिंध हैदराबाद में ज्ञान का बीज बोया, आज वह वट वृक्ष का रूप धारण कर 140 देशों से अधिक में जड़ें फैला चुका है।
हरियाणा, पंजाब हिमाचल, जम्मू कश्मीर के जोनल कोर्डिनेटर भ्राता राजयोगी अरूण भाई जी ने कहा कि बच्चों को सही गाइडलाइन न मिलने के कारण व घर में पेरेंटस के भी नशे को यूज करने के कारण युवाओं को लगता है कि नशा एक अच्छी चीज है, इसलिए उसे आकर्षण होता है।
हर गलत चीज का आकर्षण जल्दी होता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग की ओर से कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। सरकार ने युवाओं को नशा मुक्त करने के लिए उनके अच्छे लाइफ स्टाइल के लिए और विशेष रूप से खेलों की तरफ आकर्षित करने के लिए ये प्रोग्राम बनाया गया है।
इसका विषय भी रखा गया है हेल्थ, वैल बीइंग व स्पोटर्स। इसमें भारत वर्ष के 15 से 35 वर्ष के युवाओं को संदेश दे रहे हैं। उनसके प्रतिज्ञा करवाते हैं कि हम भारत को नशामुक्त बनाकर ही छोड़ेंगे। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी प्रेम दीदी नेशनल कोर्डिनेटर आर्ट एंड कल्चर विंग ने सभी युवाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं का फोकस अपने गोल पर रहना चाहिए।
युवाओं में सैल्फ कॉफीडेंस, कंसनट्रेशन पॉवर व विल पॉवर स्टा्रंग तथा युवाओं में डिटरमिनेशन होनी चाहिए तभी वह अपने टारगेट को छू सकते हैं। कुमारी सरिता, काजल, आरती, संजना तथा अन्य बच्चों ने नशा मुक्ति की स्किट द्वारा सभी को अवेयर किया। कुमारी अमूल्या, आराध्या, नव्या व कनिशा के नृत्य ने सबका मन मोह लिया। बीके मधु व बीके विद्या ने मंच संचालन किया।
डा. रूचि व राजेश खन्ना इंटरनेशनल एथलीट ने सभी युवाओं के प्रश्नों के उत्तर दिए। इस मौके पर मेहमानों को प्रभु उपहार भेंट किया गया। विशेष रूप से डीएवी वुमेन कालेज, खालसा कालेज, दयाल सिंह कालेज, विवेकानंद स्कूल व अन्य कई कालेज व स्कूलों के सैंकड़ों युवाओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिभागी बनकर लाभ उठाया। बीके शिखा ने पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन सुचारू रूप से किया।