करनाल/कीर्ति कथूरिया : गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल के बैचलर ऑफ वोकेशनल, बैंकिंग, वित्तिय सेवाए और बीमा, समैस्टर के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की मैरिट में स्थान बना कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरिन्द्र सिंह ने बताया कि कॉलेज की छात्रा चंचल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही हितेश ने चौथा, ईशनूर ने पाँचवा, कर्ण ने सातवाँ तथा टीना ने विश्वविद्यालय में आठवां स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज प्रबन्धन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने मिठाई खिला कर सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया एवं सबके उपज्वल भविष्य की कामना की। वही बैचलर ऑफ वोकेशनल के छात्र-छात्राएं ने अपनी इस उपलब्धि के श्रेय अपने कालेज के प्राध्यापकों को दिया, जिनमें प्रो. चेष्टा अरोड़ा, प्रो. मलकीत कौर, प्रो. मीनाक्षी, प्रो. भावना शर्मा, प्रो. पूजा, प्रो मनीष, प्रो. प्रशांत, प्रो. आरती एवं प्रो. अमनदीप प्रमुख है।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबन्धन समिति की महासचिव सरदारनी जसप्रीत कौर विर्क, डां. देवी भूषण भी मौजूद रहे।