करनाल/ कथूरिया : जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं।
कल दिनांक 17 अप्रैल को एएसआई रोहताश डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा आरोपी 1. पारस उर्फ कालू पुत्र प्रमोद वासी गली न0. 20 विकास नगर पानीपत हाल गांव नलीपार जिला करनाल व 2. राहुल पुत्र प्रवेश वासी गांव नलीपार जिला करनाल को चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित कलवेहडी टी-प्वाइंट करनाल से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा थाना सिविल लाईन व थाना सेक्टर-32/33 के एरिया से मोटरसाईकिल चोरी की कुल दो वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया।जिसके बाद आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा दूसरी मोटरसाईकिल भी बरामद की गई। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल दो मोटरसाईकिल बरामद की गई।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी है और नशा पूर्ति व ऐशो आराम के लिए मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी पारस उपरोक्त के खिलाफ पहले भी पानीपत में एक मामला मारपीट करके छीना झपटी करने का व एक अन्य मामला दर्ज है। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुका था और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।