श्री कथूरिया आज मानव सेवा संघ में हरियाणा सिविल पैंशनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन के वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश भर के पदाधिकारियों को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व एसोसिएशन के प्रधान एच.पी. बब्बर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पैंशनरों की मांगों से अवगत करवाया।
अपने सम्बोधन को आगे बढ़ाते हुए श्री कथूरिया ने कहा कि प्रदेश और देश के विकास में कर्मचारियों का अहम योगदान होता है। समाज में बुजुर्ग पैंशनरों को पूर्ण सम्मान मिलना चाहिए। प्रदेश सरकार ने पहले भी कर्मचारियों के हित में अनेक घोषणाएं की हैं और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी हर जायज मांग को पूरा करेंगे। इस मौके पर कर्मचारियों ने 65, 70 व 75 वर्ष की आयु के पूरा होने पर 5, 10 व 15 प्रतिशत की पैंशन में बढ़ौतरी करने, मैडीकल भत्ता 1000 रुपए प्रतिमास करने, पारिवारिक पैंशनर्स को एल.टी.सी. की सुविधा प्रदान करने, कैशलैस ईलाज की पूर्ण सुविधा प्रदान करने तथा पैंशनर्स के आश्रितों पर लागू करने, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार केन्द्र के पैंशनर्स की भांति वर्ष 2016 से पूर्व सेवा निवृत्त हरियाणा के पैंशन की पैंशनर में संशोधन करने व 1 जनवरी 2006 से पूर्व सेवा निवृत्त पैंशनर्स को न्यायालय के आदेशानुसार सभी को पैंशनर्स लाभ देने की मांग की।
इस अवसर पर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर श्री कृष्ण गर्ग, ओ.पी. झांब, एच.एल. सेठी, सी. कठपालिया, सुरेश खन्ना, आर.पी. गर्ग, एस.के. गोयल, एस.एल. दुरेजा, एच.एल. सेठी, वी.के. मेहता, जे.सी. चावला, ओ.पी. झांब, अशोक मनचंदा, विजय विज, आर.डी. कम्बोज, सुरेशा खन्ना, सी. कठपालिया, नरेश गुप्ता, मदन गोपाल, विनोद ओबराय, ईशम सिंह, के.एल. रंगा, सुभाष चावला, आर.वी. शर्मा, महावीर सिंह, दयालु अरोड़ा, जे.पी.गर्ग, अशोक चावला, कन्हैया लाल सहित अन्य मौजूद थे।