करनाल/कीर्ति कथूरिया : सारस्वत ब्राह्मण सभा की मीटिंग सेक्टर आठ स्थित भवन में हुई। सभा की आगामी गतिविधियों को लेकर विशेष चर्चा की गई। इस मौके पर सभा के संस्थापक व पूर्व प्रधान गुरचरण लखनपाल का 75वां जन्मदिन मनाया गया। उन्हें सभा की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
इस मौके पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक व सभा के पूर्व प्रधान प्रवेश शर्मा ने कहा कि गुरचरण लखनपाल ने सारस्वत ब्राह्मण सभा का गठन कर समाज को जोडऩे व समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्थापक सदस्यों शांतिप्रकाश शर्मा, रशपाल शर्मा, विश्वनाथ लखनपाल व अन्य सदस्यों ने गुरचरण लखनपाल के व्यक्तित्व की प्रशंसा की।
अपने संबोधन में गुरचरण लखनपाल ने कहा कि युवाओं को आगे आकर समाज व देश सेवा के कार्य करने चाहिएं। इस दौरान गांव-गांव जाकर सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प दोहराया गया।
इस अवसर पर उपप्रधान रमन महंत, कोषाध्यक्ष कस्तूरीलाल पुंज, कुलदीप महंत, मिलखी राम, राम रतन अत्री, मंगल दास, सुरेंद्र गोंसाई, पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान चंद्रमोहन शर्मा, गोवर्धन महंत, अनिल सेठी व महासचिव कुंदनलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।