करनाल/कीर्ति कथूरिया : पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के तत्वाधान में लिंग संवेदीकरण विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ सरिता कुमार ने मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर कावेरी चौहान का पौधा देखकर स्वागत किया ।
व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ सरिता कुमार ने कहा कि कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ का उद्देश्य महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियों को कानूनी क्षेत्र में जागरूक कराना है और लिंग संवेदीकरण इस मुहिम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस व्याख्यान के मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर कावेरी चौहान रहे ।
डॉ कावेरी चौहान ने लिंग संवेदीकरण के बारे में विद्यार्थियों को जागरुक किया और उन्होंने बताया कि जितना लिंग संवेदीकरण महिलाओं के लिए जरुरी है उतना ही यह पुरुषों के लिए भी जरुरी है जिस को समझाने के लिए उन्होंने विद्यार्थियों से कुछ गतिविधियां भी करवाई।
संयोजक डॉ निधि शर्मा कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ, ने कहा कि समय-समय पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के द्वारा कानूनी साक्षरता के बारे में अवगत करवाया जाता है और विभिन्न प्रतियोगिता भी करवाई जाती है।
सहायक प्राध्यापक राजेश ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर प्रकोष्ठ के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया |