करनाल/समृद्धि पराशर: श्रीराम मंदिर सेक्टर आठ में अमृतवेला में शिव स्तुति का पाठ किया गया।
मुख्य यजमान के रूप में बृज भूषण गर्ग, मधु गर्ग और सचिन गर्ग ने शिरकत की। अनिल शास्त्री एवं पंडित हरीश शास्त्री ने मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान द्वारा पूजन करवाया।
भोले बाबा को पंचामृत स्नान दूध, दही, घी, शक्कर व शहद से करवाया गया। वीना सेठ व अन्नु खट्टर ने नवरात्रों के उपलक्ष में मैया के आजा मेरे गरीब आने में क्यों देर लगाई तूने आने में और मां के द्वारे पर आकर तो देखो नसीब तेरे जाग जाएंगे भजन गाया।
अर्चना ने भोले बाबा तेरे श्रृंगार के सदके कैलाश के वासी भोलेनाथ के सदके तथा सुशील मदान ने कितनी सुंदर है मां तेरी नगरी वहां भोले पैदल चले आ रहे हैं भजन गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
शिव स्तुति के उपरांत हवन यज्ञ किया गया। सभी देवताओं का आह्वान किया गया। इधर मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन राम नवमी के पावन अवसर पर किया जा रहा है।
मारुति नंदन शास्त्री ने अपने मुखारविंद से श्रद्धालुओं को अध्यात्म की कथा में डुबकी लगवाई। प्रधान अशोक मदान ने बताया कि 27 मार्च को मुख्य रूप से मंदिर के प्रांगण में गद्दी नशीन महंत श्री खुशहाल दास जी श्री रामकथा में पहुंचकर अपना आशीर्वाद देंगे।
इस अवसर पर वेद दुआ, बी.आर मदान, नरेश तनेजा, आरडी बत्रा, कृष्ण लाल बत्रा, उषा बत्रा, सरोज दुआ, चरणजीत अरोड़ा, पवन धमीजा, सुषमा धमीजा, सर्वेश, श्याम अरोड़ा, राजेश चंद्र आर्य, तिलक अरोड़ा, के.एल मुखीजा व बलदेव मुखीजा आदि मौजूद रहे।