दिनांक 10 मार्च 2023 को करनाल के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय आर.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल में ओलंपियाड पुरस्कार वितरण का आयोजन खूब धूमधाम से किया गया | इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रबंधक समिति सी. ई .ओ. श्री मनीष राव जी और प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती रूपा गोसाईं जी के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा गोसाईं जी के दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ की गई | श्रीमती रूपा गोसाईं जी ने वहाँ उपस्थित सभी अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए पुरस्कार वितरण की शुरुआत की, ओलंपियाड फेस 2 के प्रथम विजेता ‘रिदम गोयल’ को पुरस्कार स्वरूप ‘होंडा एक्टिवा’ दी गई। शनाया ढींगरा को साइकिल दी गई , इसके पश्चात तन्वी, तनव गुप्ता, कृतिका सैनी और सात्विक भारद्वाज को पुरस्कार के रुप में स्पोर्ट्स किट वितरित की गई तथा हितार्थ मुंजाल और हितांश मुंजाल को भी पुरस्कार वितरित किए गए |सभी विद्यार्थियों तथा अभिभावकों ने पुरस्कार पाकर अपनी खुशी प्रकट की। विद्यार्थियों की ऐसी प्रतिभा देखकर सम्पूर्ण विद्यालय तालियों की आवाज़ से गूँज उठा | विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा गोसाई जी ने छात्रो तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया किस प्रकार आरपीएस ओलंपियाड ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के आदर्श रूप को प्रस्तुत किया तथा आदर्श बनाने वाले लोग बहुत ही भाग्यशाली है कि यह करनाल में आया है और हर किसी के पास इसका हिस्सा बनने का अवसर है, और उन्होंने बताया कि छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य जरूर निर्धारित करने चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है.।