जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सतपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को इस बार जी-20 समूह के सदस्य देशों की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है। इस समूह के एंटी करप्शन ग्रुप की बैठक एंटी करप्शन वर्किंग गु्रप की बैठक पहली मार्च से चार मार्च तक गुरूग्राम मैं हुई। इस बैठक में जी-20 के सभी सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और 9 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 90 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह जी-20 एसीडब्ल्यूजी की पहली बैठक थी I बैठक में शामिल होने वाले विदेशी प्रतिनिधियों को भारत की अतिथि देवो भवः की परंपरा तथा हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सुखद अनुभव होना चाहिए। इस संबंध में माननीय महानिदेशक आयुष विभाग पंचकूला, डॉक्टर साकेत कुमार आईएएस के निर्देशानुसार आयुष विभाग के 4 योग विशेषज्ञों की एक टीम बनाई गई I इस टीम का प्रतिनिधित्व जिला करनाल के योग विशेषज्ञ डॉ अमित पुंज द्वारा किया गया तथा उनके सहयोगी रहे श्री गोविंदा जिला जींद से तथा पंचकूला से श्री प्रदीप योग सलाहकार तथा श्री सचिन योग प्रशिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी I योग प्रशिक्षण टीम का प्रतिनिधित्व डॉ अमित पुंज द्वारा बखूबी किया गया I इस कार्यक्रम के प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी मिलना सम्मान, विशेषाधिकार तथा उत्तरदायित्व पूर्ण कार्य था विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के योग प्रशिक्षण कार्यक्रम मैं करवाए जाने वाले योगाभ्यास में निम्न बातों का ध्यान रख कर योगाभ्यास कार्यक्रम को विशेष रूप से बनाया गया जैसे जेट लेग, विमान यात्रा से हुई थकान, शारीरिक क्षमताओं, विविधताओं एवं कार्यक्रम दिनचर्या प्रातः काल से देर रात तक होने वाली विभिन्न बैठकों तथा विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का यात्रा कार्यक्रम के कारण होने वाली शारीरिक तथा मानसिक थकान, स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न परिस्थितियां इत्यादि को ध्यान में रखकर योगाभ्यास कार्यक्रम बनाया गया I डा. अमित ने डेलिगेट्स को जानकारी देते हुए बताया कि आज योग पार्ट ऑफ लाइफ नहीं बल्कि अब वे ऑफ लाइफ बन चुका है। भ्रष्टाचार उन्मूलन तथा स्वस्थ समाज के लिए योग के यम-नियमों का पालन आवश्यक है सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य, शौच, संतोष, तप, स्वाध्याय, ईश्वर प्राणीधान I डेलिगेट्स को प्रार्थना, योगिक सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न योगासन जोकि बैठकर, खड़े होकर, पेट के बल लेट कर तथा पीठ के बल लेट कर किए जाते हैं जैसे कि ताड़ासन, कटिचालन, अर्ध चंद्रासन, पादहस्तासन, उत्कटासन, मर्कटासन, शवासन, योग मुद्रा, शशांक आसन आदि करवाए गए। इसके साथ-साथ प्राणायाम तथा ध्यान की विभिन्न विधियां करवाई गई। योग सत्र का समापन वैश्विक शांति पाठ सर्वे भवंतु सुखिनः: प्रार्थना जोकि समस्त विश्व के समस्त प्राणियों के मंगल तथा कल्याण हेतु है, के साथ योग सत्र का समापन किया गया। योग की आवश्यक जानकारी देने के लिए विवरणिका को भी भी तैयार किया गया । इस सचित्र पुस्तिका में योग का अर्थ, उद्देश्य, प्रकार, अष्टांग योग, आवश्यक योगिक अभ्यास, सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम, ध्यान, वैश्विक प्रार्थना एवं शांति पाठ के बारे में जानकारी दी गई है। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्रीमती मीतू धनकड़ एचसीएस गुरुग्राम तथा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी गुरुग्राम श्रीमती मंजू बांगड़ के मार्गदर्शन तथा कुशल दिशा निर्देशन में सफलतापूर्वक किया गया I इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉक्टर अनुप्रिया, फार्मासिस्ट श्री जितेंद्र, योग विशेषज्ञ भूदेव तथा आयुष विभाग गुरुग्राम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने विशेष सहयोग दिया I