हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर तरवाड़ी के पास 11 दिन पहले कोहरे के कारण एक रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 6 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां घायल कंडक्टर की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। बता दे कि बीती 18 फ़रवरी को कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी। गांव श्यामगढ़ व तरवाड़ी के बीच हरियाणा रोडवेज की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई थी।
इमरजेंसी ब्रेक के बाद कंडक्टर साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आगे की तरफ बैठी 6 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हाईवे पर अन्य वाहन चालकों ने घायलों को बाहर निकाला। वहीं ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।
उस समय हादसे में भिवानी बडेसरा गांव के रहने वाले कंडक्टर संजय, रमन, राहुल, पूजा, रवि और शालू घायल हुए थे। बस के कंडक्टर संजय का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई।