December 24, 2024
1 Mar 17

College की BA First Year की छात्रा कूदी नहर में , 1 घंटे से गोताखोर प्रगट सिंह व पुलिस टीमें लगी नहर में छात्रा को ढूंढने

करनाल में पश्चमी यमुना नहर में छात्रा ने लगाई छलांग, BA प्रथम वर्ष की छात्रा, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुँची मौके पर, छात्रा की तलाश शुरू की, करनाल की रहने वाली छात्रा,

करनाल में काछवा रोड़ पर स्थित पश्चिमी यमुना नहर में एक छात्रा ने छलांग लगा दी। छात्रा को नहर में कुदता देख कुछ लोगों ने उसको बचाने को भी प्रयास किया। लेकिन वह बहार नहीं आई और देखते ही देखते पानी में औझल हो गई। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार छात्रा करनाल के एक गांव की रहने वाली है। आज दोपहर को वह घर पर बिना किसी को बताए करनाल आ गई और काफी देर तक नहर पर ही घूमती रही। दोपहर बाद अचानक  नहर के पुल से पानी में छलांग लगा दी।

लोगों ने किया बचाने का प्रयास,  जब नहर में छात्रा ने छलांग लगाई तो वह से जुगर रहे बाइक सवार ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई।  वह छात्रा को बाहर निकाल रहा था तो उसने बाहर आने से मना कर दिया।  और वह देखते ही देखते पानी में डूब गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच, सूचना पर मौके पर पहुंचे रामनगर थाना के SHO जगबीर ने बताया कि पुलिस व गोताखोरों की टीम छात्रा की नहर में तलाश कर रही है। छात्रा करनाल के गांव काछवा की रहने वाली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.