आज रघुनाथ मंदिर में प्रधान पद के लिए एक बैठक का आयोजन मंदिर के प्रांगण में किया गया। जिसमे मंदिर सभा के सभी सदस्य मौजूद रहे। निर्वर्तमान प्रधान विनोद खेतरपाल ने आये हुए सभी सम्मानित सदस्यों का बैठक में आने पर स्वागत किया। आज की बैठक में लाज पत राय चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में रहे। विनोद खेतरपाल ने अपने व्यकतव्य में बताया कि पिछले काफी सालो से मंदिर में प्रधान पद के रूप में अपनी सेवाएं दी है जिसमे मंदिर के उध्दार के लिए काफी तरक्की की है। प्रधान पद के लिए वरिष्ठ सदस्य अजित सिंह चावला ने बलदेव खेतरपाल के नाम सभा के समक्ष रखा। जिसको कि सभा के सभी सदस्यों ने एक मत से बलदेव खेतरपाल के नाम से हामी भरी। सभी सदस्यों ने फूलो की माला डालकर स्वागत किया। विनीत भाटिया को मंदिर सभा में महासचिव पदकी जिम्मेदारी दी गयी। आज कि इस बैठक में मुख्य रूप से अजित सिंह चावला , कृष्ण लाल तनेजा,पार्षद ईश गुलाटी, दिनेश छाबड़ा, हरमीत सिंह हैप्पी , रमेश मिढ़ा, रमेश नागपाल, अनिल गाँधी,अनिल भाटिया,मदन मोहन चौधरी, अमित आहूजा, हरबंस लाल खेतरपाल , गुलशन खेतरपाल, प्रेम बठला, अरुण राजपाल , हरीश अरोड़ा, केशव अरोड़ा, कश्मीरी लाल मिगलानी, रणबीर कुमार , ऋषिपाल, रमेश कुमार , राजपाल टुटेजा, शाम धमीजा ,सतीश कुमार , रमेश ग्रोवर, पवन गिरधर मौजूद रहे।