आज दिनांक 01.03.2023 को स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थिओं में खेलों के प्रति विशेष रुझान देखा गया। इसमें सभी छात्र-छात्राओं ने सभी प्रकार के खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इन् वार्षिक खेलों में श्री ज्वाला प्रसाद, प्रधानाचार्य राजकीय बहुतकनीकी नीलोखेड़ी को मुख्य अतिथि के रूप में सादर आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि जी का स्वागत जोर शोर से किया गया इसके बाद मुख्य अतिथि जी ने इन दो दिवसीय खेलों का शुभारम्भ किया। श्री ज्वाला प्रसाद जी ने अपने सम्बोधन में जीवन में पढाई के साथ साथ खेलो के महत्व को बताया और सभी छात्र-छात्राओं से सभी प्रकार के खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। खेलो को खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और यह खेल हमारी शारीरिक व् मानसिक वृद्धि के लिए आवश्यक होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि खेलो के खेलने से हमारे अंदर टीम भावना आती है और इस प्रकार खिलाडी इंस्टिट्यूट लेवल, स्टेट लेवल, नेशनल लेवल पर खेल पर व् स्थान प्राप्त करके अपना, अपने संसथान का व् अपने माता पिता का नाम रोशन करते हैं। इस अवसर पर श्री संजीव कुमार मेहता, रजिस्ट्रार, डॉक्टर विशाल अरोड़ा, विभागाध्यक्ष, श्री कमलजीत मोतिया, विभागाध्यक्ष, श्री वेद प्रकाश, विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। इन् वार्षिक खेलो में सभी प्रकार के खेल जैसे 100 मीटर रेस (both boys & girls), 400 मीटर रेस (both boys & girls), 800 मीटर रेस, जेवलिन थ्रो, शार्ट पुट, टग ऑफ़ वार इत्यादि खेलो का आयोजन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं का खेलो के प्रति उत्साह देखते ही बनता था व् सभी ने इन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व् प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुछ खेलो के परिणाम इस प्रकार रहे जिसमे शॉर्टपुट में साहिल ने प्रथम, शुभम ने द्वितीय व् उज्जवल और प्रियांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके इलावा 800 मीटर की लड़को की रेस में अभिषेक ने प्रथम, राहुल मालिक ने द्वितीय व् नितिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 800 मीटर की लड़कियों की रेस में श्रेया शर्मा ने प्रथम, आंचल ने द्वितीय व् सेजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कल इन दो दिवसीय वार्षिक खेलो का समापन समारोह होगा जिसमे श्री के. के. कटारिया, निदेशक तकनिकी शिक्षा विभाग हरियाणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे व् जिन भी विद्यार्थियों ने खेलो में प्रथम, द्वितीय व् तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।