Advertisement


 

JKL कब्बडी लीग 12 का कैंप करनाल के कर्ण स्टेडियम में 27 फरवरी से 3 मार्च तक, शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया जी होंगे। जेकेएल कबड्डी लीग की चेयरपर्सन संगीत सोनी ने बताया कि जेकेएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें भारत के सभी राज्यों के खिलाड़ी भाग लेने के लिए आते हैं इतना ही नहीं विदेशी खिलाड़ी भी जीकेएल कबड्डी लीग में भाग लेने के लिए आते हैं । जेकेएल कबड्डी लीग का पहला सीजन मार्च 2016 में (जिला जींद) सफीदों में करवाया गया था। पहले शुरुआती दौर में तो कुछ प्रांतों के खिलाड़ियों ने ही JKL कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया था, फिर धीरे-धीरे लगभग सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने जेकेएल कबड्डी लीग में भाग लेना शुरू कर दिया और जेकेएल कबड्डी लीग का आज देश और दुनिया में विस्तार होता जा रहा है आज देश के लगभग सभी राज्यों के खिलाड़ियों के साथ-साथ 10 अन्य देशों के खिलाड़ी भी JKL कबड्डी लीग में भाग लेने के लिए आएंगे ।जेकेएल अपने 11 सीजन पूरे करवा चुका है और अब 12th सीजन करवाने जा रहा है । JKL कबड्डी लीग की महत्वपूर्ण बात यह है कि यह प्लेटफॉर्म लड़कों को ही नहीं बल्कि,लड़कियों को भी अपना कबड्डी का हुनर दिखाने का मौका देता है । JKL कबड्डी लीग की प्रतियोगिताओं में देश के कोने-कोने से लड़कियां भी भाग लेने के लिए आती हैं। जेकेएल का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों के कबड्डी के माध्यम से उनके हुनर को निखारने व उनके हुनर का विस्तार करना है। देश व विदेश में एक पहचान देना है। साथ ही कबड्डी के खेल के स्तर को बढ़ावा मिलता है। खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म मिलने की वजह से लोगों में कबड्डी के प्रति रुचि भी बढ़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.