करनाल की बेटी रूबल ने एचसीएस का एग्जाम क्लियर किया है, जिसके बाद उसके घर पहुंचने पर उसका स्वागत हुआ, रूबल को BDPO की पोस्ट मिली है, रूबल का सपना UPSC का एग्जाम क्लियर करके आईएएस बनने का है।
किसी की एक सरकारी नौकरी नहीं लगती , लेकिन अगर कोई दिल से मेहनत करता है और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ता है तो उसका सपना जरूर पूरा होता है, रूबल की ऐसी ही कहानी है, जिन्होंने 5 – 5 सरकारी नौकरी के अधिकारी रैंक के टेस्ट क्लियर कर रखे हैं, सबसे पहले रूबल ने आईबी विभाग में इंस्पेक्टर रैंक का पेपर क्लियर किया , पर नौकरी ज्वाइन नहीं की, इसके बाद रूबल ने FCI विभाग में सीनियर पद के पेपर को भी क्लियर कर लिया फिर भी नौकरी ज्वाइन नहीं किया, फिर रूबल ने 2 बार CGL का एग्जाम क्लियर किया और उन्होंने एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी की।
लेकिन रूबल के सपने बड़े थे, इतने बड़े कि उन्होंने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी दिल्ली जाकर शुरू कर दी, यूपीएससी का एग्जाम रूबल ने 2 बार दिया पर उनका सिलेक्शन नहीं हुआ, पर रूबल ने हार नहीं मानी, रूबल ने अपनी तैयारी पर फोकस किया और उन्होंने एचसीएस का एग्जाम दिया, रूबल ने यहां पेपर को क्लियर किया और उनको BDPO का पद मिला है।
इस बेहतरीन पल के बाद परिवार में खुशी का माहोल है, पिता, माता, बहन और समाज के लोग खुश हैं पर रूबल का संघर्ष अभी यहां खत्म नहीं हुआ है, रूबल अभी यूपीएससी की तैयारी भी करेगी और एग्जाम को क्लियर करके आईएएस ऑफिसर बनेगी । रूबल बाकी बेटियों के लिए प्रेरणा है, रूबल ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूर रहकर ये संघर्ष किया, जिसमें उनको सफलता मिली है।