महा निर्देशक आयुष हरियाणा डॉ साकेत कुमार के निर्देशानुसार तथा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सतपाल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13/2/2023 को आंगनवाड़ी डबकोली कलां में पोषण जागृति कार्यक्रम एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस कैंप में पुरुष और महिलाएं, माताओं व शिशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई। डा नितिन रोहिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को आयरन ,कैल्शियम व विटामिन युक्त आहार, ताजे फल, हरी सब्जियां व दूध सेवन के लिए कहा। नियमित ए एन सी जांच कराने के लिए तथा हस्पताल में ही प्रसव कराने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि जन्म उपरांत तुरंत ही नवजात को पहला गाढ़ा पीला दूध (colostrum) जरूर पिलाना चाहिए। धात्री महिलाओं को अजवाइन,जीरा, शतावरी, गाय का घी एवं पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए और अपने घरों में साफ सफाई की व्यवस्था रखनी चाहिए।
इस स्वास्थ्य कैंप में 62 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ एवं औषधियां प्राप्त की। डॉ. नितिन रोहिला द्वारा स्वास्थ्य जांच कर रोगानुसार दवाई भी दी गई। ग्राम वासियों को पोषण माह अभियान के तहत पोषण संबंधित जानकारी जिसमे गेहूं के आटे में चने का आटा, बाजरा, जो, इत्यादि मिला कर रोटी बनाना, गाजर, मूली, प्याज, खीरा, टमाटर की सलाद का ज्यादा प्रयोग, खून बढ़ाने के लिए काला चना, गाजर, बैंगन, गुड़, पालक चकुंदर, इत्यादि के प्रयोग बताए एवं सर्द ऋतु में ठंड से बचाव,आहार विहार एवं हल्के व्यायाम के लिए जनमानस को प्रेरित किया तथा सभी से अधिक से अधिक पेड़ एवं औषधीय पौधे लगाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर संजय पंवार ने रोगियों को औषधियां वितरित की तथा गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन, चांद कोर, कुलवंत कौर, बलकार सिंह पार्ट टाइम वर्कर ने सहयोग दिया