फूसगढ़ गौशाला में अब मान्य नहीं होगी नकद दान राशि, चैक या ऑनलाईन पेमेंट, दानी लोग गायों के लिए दे सकते हैं खल, सूखा या गीला चारा-अरूण कुमार, डीएमसी।
फूसगढ़ गौशाला के केयर टेकर होंगे सेवानिवृत्त वीएलडी डॉक्टर, नगर निगम ने की नियुक्ति।
करनाल 6 फरवरी, नगर निगम के डीएमसी अरूण कुमार ने बताया कि फूसगढ़ स्थित गौशाला के लिए कोई भी व्यक्ति दान, कैश, चैक या ऑनलाईन पेमेंट के रूप में न दे। अलबता गऊओं के लिए सूखा या गीला चारा व खल इत्यादि दान के रूप में गौशाला में पहुंचा सकते हैं, नकद या चैक मान्य नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि गौशाला में गायों की देखभाल करने वाली संस्था ने प्रबंधन का काम छोड़ दिया है। अब गौशाला में गायों के लिए चारा की व्यवस्था करना तथा साफ-सफाई इत्यादि कार्य नगर निगम द्वारा ही किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला प्रबंधन का काम नगर निगम ही देख रहा है।
उप निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम ने अपने स्तर पर गौशाला में मौजूद गायों के स्वास्थ्य चैकअप के लिए एक सेवानिवृत्त वीएलडी डॉक्टर की नियुक्ति की है, जो नियमित रूप से गायों के स्वास्थ्य का चैकअप करेंगे और बीमार होने की सूरत में उनका उपचार भी करेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त डॉक्टर ही गौशाला के केयर टेकर होंगे, जो प्रबंधन का कार्य भी देखेंगे।