- पीएम मोदी सरकार ने क्रांतिकारी बजट पेश किया : अमित गुप्ता
- सात लाख तक की आय को कर मुक्त करना ऐतिहासिक निर्णय
करनाल, हरियाणा चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष अमित गुप्ता ने पी एम नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सात लाख तक की आय को कर मुक्त करने के निर्णय को जन हितकारी बताया है।
उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट को क्रांतिकारी बताते हुए देश की इक्नॉमी को फाइव ट्रीलियन की बनाने की तरफ आवश्यक कदम बताया है। उन्होंने कहा की मध्यम वर्ग को सरकार ने राहत दी है। उन्होंने एम एस एम ई को ब्याज पर एक प्रतिशत की छूट देने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी के नौ साल क्रांतिकारी है। उन्होंने कहा कि इस बजट में ग्रामीण विकास के लिए 600 करोड़ रुपए आवन्टित करने का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि इस बजट में महिलाओ बुजुर्गो, विधार्थियो युवाओं सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा है! उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 157 नये नर्सिंग कालेज खोलने का निर्णय सराहनीय है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होगी। उन्होंने बजट में आधारभूत विकास योजनाओं पर बजट बढाने का स्वागत किया।