विकास मैहला : करनाल पुलिस की स्पैशल युनिट असंध के इन्चार्ज उप-निरीक्षक ऋषिपाल सिंह को बिती शाम अपने गुप्त सुत्रों के हवाले से सुचना प्राप्त हुई कि आरोपी सोनू पुत्र सुभाष वासी गांव बाहरी थाना असंध जिला करनाल अपने पास अवैध हथियार रखता है। जो सुचना मिलने पर उन्होंनें अपनी टीम के साथ योजनाबद्व तरीके से छापामारी करके आरोपी को उसके गांव बाहरी में बस अड्डा के पास से धर दबोचा और उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जिंद रौंद बरामद किया गया।
स्पैशल युनिट की टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना असंध, करनाल में मुकदमा नं0- 66 दिनांक 30.01.2023 धारा शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।इस संबंध में स्पैशल युनिट के इन्चार्ज ने बताया कि आरोपी को गिरफतार कर उसके खिलाफ थाना असंध में मामला दर्ज किया गया और पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी ने यह हथियार करीब दो साल पहले यु.पी. के किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था व आरोपी हथियार रखने का शौकीन है, जिसे पूरा करने के लिए आरोपी द्वारा यह अवैध हथियार खरीदा गया था। उन्होंनें बताया कि आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है।