श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी और आनंद देने वाली खबर है, क्योंकि अब उत्तराखंड के चारों धाम के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो गया है, जिसको सुनते ही सारे भक्त जन खुश हो जाएंगे। इन चारों धाम के कपाट खुलने की तारीखों का एलान श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति की तरफ से किया गया है, आप इस साल इन तारीखों को श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ , गंगोत्री और यमनोत्री के दर्शन कर पाएंगे।
मंदिर कमेटी ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक आप गंगोत्री और यमनोत्री धाम के दर्शन इस साल अप्रैल माह में 22 तारीख से कर पाएंगे, यानी आपके लिए दर्शन के कपाट खुल जाएंगे, वहीं भोले बाबा के दर्शन यानी श्री केदारनाथ धाम के कपाट आपके लिए 26 अप्रैल से खुल जाएंगे। वहीं श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आपके ली 27 अप्रैल से खुलेंगे।
जैसे ही चारों धामों की तारीखों का एलान हुआ है , तब से ही प्रशासन की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7.10 बजे खोल दिए जाएंगे। चारों धाम के कपाट पंचांग की गणना के हिसाब से किए जाते हैं। चारों धाम के कपाट खुलने के समय पूरी विधि विधान और मंत्रों उच्चारण किया जाएगा जिसके बाद कपाट खोले जाएंगे।
वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यात्रा को शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं , हमने तैयारियां और तेज कर दी है, उन्होंने कहा कि पिछले साल की चार धाम की यात्रा काफी एतिहासिक रही थी। वहीं आपको बता दें आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल चार धाम की यात्रा के सारे रिकॉर्ड टूट गए थे, करीब 45 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चार धाम की यात्रा करके दर्शन किए थे , जो इस बार इससे भी ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है।