December 23, 2024
4(1)

सांसद अश्विनी चोपड़ा ने रविवार को गांधी नगर स्थित छठ धर्मशाला के निर्माण कार्यों की शुरूआत की। सांसद निधि से मिले पांच लाख रुपए के अनुदान से धर्मशाला का भव्य निर्माण करवाया जाएगा। इससे पहले सांसद ने
सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की। छठ पर्व सेवा समिति मंडल की ओर से प्रधान सुरेश यादव ने सांसद को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर सांसद अश्विनी चोपड़ा ने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। छठ धर्मशाला के निर्माण में वह आगे भी हर संभव सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि करनाल धार्मिक प्रवृति के लोगों की नगरी है। धर्म स्थलों के निर्माण में हर संभव सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर छठ पर्व सेवा समिति मंडल की ओर से प्रधान सुरेश यादव और पदाधिकारियों ने सांसद को मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें दो मांगें रखी गई। पहली मांग काछवा पुल से कैथल पुल तक छठ घाट का निर्माण करवाने की रखी गई। कहा गया कि हर वर्ष यहां महाछठ पर्व मनाया जाता है। लाखों श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आते हैं। छठ घाट का निर्माण होने से व्यवस्था और अच्छी हो जाएगी तथा जनता को
सुविधाएं मिल सकेंगी। दूसरी मांग यह रखी गई कि करनाल रेलवे स्टेशन पर अम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट किया जाए। इसके अलावा अमृतसर से सहरसा जाने वाली ट्रेन का ठहराव भी करनाल में करवाया
जाए। फिलहाल शहीद एक्सप्रेस और अम्रपाली एक्सप्रेस ही ऐसी दो टे्रेनें हैं जो बिहार जाते हुए करनाल स्टेशन रुकती है। यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण 20 से 25 प्रतिशत यात्री ट्रेन में यात्रा करने से वंचित रह जाते हैं। छठ पर्व सेवा समिति मंडल की ओर से सांसद को भगवान सूर्य का स्वरूप भेंट किया गया। इस अवसर प्रधान सुरेश यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, मंडल अध्यक्ष अमर ठक्कर, दर्शन लाल सहगल, शंकरलाल वधावा, अजमेर सिंह, भगवानदास अघी, राजेश अघी, रघुनाथ चावला, अमरीक सिंह, जगदीश सभ्रवाल, शमशेर सिंह नैन, सुधीर यादव, राम दयाल यादव, राम बहादुर मेहतो, सिंकदर मेहतो, मुंशी राय, राजेश यादव, अरविंद यादव, भूषण यादव, घनश्याम, दिलीप कुमार, दिवाकर प्रसाद, अर्जुन पंडित, सत्रोघन राय, नंद किशोर गुप्ता, रोहित कुमार, सोनेलाल मेहतो, जगदीश महतो, शंकर पंडित, अश्वनी मिश्रा, उमेश चौहान, बबलू सिंह, राम निवास यादव, बोधनारायण, वशिष्ठ पंडित, राम सकल यादव, सुनील यादव व विनोद शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.