घरौंडा शहर के गंदे नाले पर युवा बोलेगा मंच के द्वारा चल रहा अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन आज सातवें दिन में प्रवेश कर गया और रॉयल जीम के डारेक्टर शेरू विग ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग एसोसियन पूरा समर्थन देती है। और घरौंडा के रामलीला ग्राउंड में 10 दिसंबर को होनी वाली मैन वुमैन फिटनैस कॉम्पटीशन में इस आंदोलन की पूरी आवाज उठाई जायेगी
बॉडी बिल्डर की तरफ से शुभम,रोहीत राणा, कबीर चुघ,सौरभ,विक्रम और अभिषेक धीमान उनके साथ प्राइवेट स्कूल बस असोसिएसन की तरफ से लाली,जरनैल सिंह,प्रकट सिंह,रमेश,देवेंद्र और राजकुमार के साथ मिलकर सभी साथी समर्थन में आए। इसके इलावा संबोधित करने के लिए जसबीर सिंह उर्फ पीरू ने सबको सम्बोधित कराया।धरने पर बैठ कर जोरदार नारेबाजी की
और उसके बाद कलोनी की गलियों में घूमकर महिलायों और परुषों ने गंदे नाले पर सड़क बनाओ के नारे लगाये और उसके बाद कूड़ा-कर्कट के ढेर पर खड़े होकर सरकार को कोसा इस मौके पर विशाल सैनी ने कहा की प्रसाशन आज हमारे कलोनी के युवाओं में फूट डालने की कोशीश कर रहा है पर युवाओं का जज्बा उनके आगे झुकेगा नही। इस मौके पर युवा बोलेगा मंच के प्रदेक्ष अध्यक्ष adv. JP शेखपुरा, संरक्षक मास्टर योगेन्द्र शर्मा उपा अध्यक्ष वेदप्रकाश सेठी किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष आत्मजीत मान,पारस अरोड़ा,परवीन वर्मा,संतोष झांगड़ा, बाला देवी,रितु आर्य,संतोष पाल आदि मौजूद रहे।