झोलाछाप डाक्टरों पर CM Flying व CID विभाग की रेड से मचा हड़कंप , गली गली खुले ऐसे डाक्टरों से न कराएं ईलाज – Share Video
पूरे प्रदेश में झोलछाप डॉक्टर का जाल बढ़ता जा रहा है, हर जगह झोलाछाप डॉक्टर की बढ़ती संख्या एक चिंता का भी विषय है। ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी तो है ही ऐसे झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करे, वहीं पब्लिक की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो किसी सरकारी हॉस्पिटल या फिर ऐसे हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाएं जहां ट्रेंड डॉक्टर्स हैं। करनाल के अशोक नगर में सीएम फ्लाइंग , आयुष विभाग, सीआईडी ने मिलकर छापेमारी की।
छापेमारी में विभाग ने एक ऐसे क्लिनिक पर जाकर छानबीन की जो पिछले 26 सालों से चल रहा है, इस क्लीनिक पर चारों तरफ जाले थे, हर जगह मिट्टी थी, कहीं कोई साफ सफाई नहीं थी। जब डॉक्टर साहब की डिग्री पर नजर डाली गई तो डिग्री इलाहाबाद की थी और रजिस्टर्ड बिहार में थी, पर इस डिग्री की हरियाणा में कोई मान्यता नहीं है। आयुष विभाग की तरफ से सारी दवाइयां जो वहां पर थी उसे खंगाला जा रहा था, कोई कैसे कह सकता है ये कोई क्लिनिक , यहां किसी का इलाज होता है क्योंकि स्वस्थ रहने के लिए साफ सफाई की काफी आवश्यकता होती है और यहां तो क्लिनिक पर काफी मिट्टी थी।
पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी , पुलिस की टीम शिकायत ले रही , क्लीनिक को सील किया जाएगा। ऐसे में झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं, कई बार देखा गया है कि लोगों की जान भी चली जाती है, तो लोगों को भी अलर्ट रहकर एक रिकॉग्नाइज जगह से इलाज करवाना चाहिए ताकि उनकी जान के साथ खिलवाड़ ना हो