विराट गीता प्रेरणा महोत्सव के आयोजन में स्टेज पर बैठे मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपनी मांग का प्रार्थना पत्र देने के लिए डी पार करकेे मंच तक पहुंचने की कोशिश में सोनीपत वासी दिव्यांग अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि उन्हें नगद पैसे नहीं बल्कि काम करने के लिए गैस सिलेंडर,चूल्हा व रेहड़ी चाहिए,दिव्यांग को यह सब देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने रविवार को स्टेज के माध्यम से कर दी थी करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता से पब्लिश किया था कि यदि दिव्यांग के पास आईडी ना होने के कारण गैस कनैक्शन लेने में दिक्कत आ रही है तो मेरे करनाल स्थित घर से सिलेंडर उठाकर दिव्यांग अनिल को दे दिया जाए।
मुख्यमंत्री की घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए सोमवार को उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने मुख्यमंत्री की तरफ से गैस सिलेंडर, चूल्हा और साईकिल हाथ ठेला, अनिल कुमार के घर पर अधिकारियों के सहयोग से पहुंचाया। अनिल कुमार के घर पर ना मिलने से यह सारा सामान दिव्यांग अनिल कुमार की मां को उनके निवास स्थान देव नगर ककरोई रोड़, सोनीपत में सौंपा।