ब्लैक फंगस का अब होगा बेहतर इलाज Virk Hospital में , नहीं जाने की जरूरत दिल्ली या चंडीगढ़ , DR Abhinav Bansal ने किया ईलाज – Share Video
पिछले कई दिनों से आप ब्लैक फंगस संक्रमण का नाम सुन रहे होंगे। ब्लैक फंगस के अब तक करीब 11 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों में यह ब्लैक फंगस साइड इफेक्ट्स के रूप आ रहा है।
ब्लैक फंगस एक फंगस इंफेक्शन है जो दिमाग, आंख, साइनस व नाक में फैलता है। अगर आप में इस तरह के कोई लक्षण नजर आते हैं तो चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए। खुशखबरी ये है कि अब करनलवासियों को बड़े शहरों का रूख करने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि करनाल के जाने-माने Virk Hospital में मिलेगा ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बीमारी का इलाज।