श्री सावन जोत सभा करनाल की ओर से हर महीने की भांति इस बार भी पूर्णिमा पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया यह भंडारा पुराना जीटी रोड स्टैंडर्ड ट्रैक्टर की शॉप के आगे किया गया जिसमें आते जाते हजारों की तादाद में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया सभा के प्रधान किशोर नागपाल ने कहा भंडारे का आयोजन हर महीने पूर्णिमा पर लगाया जाता है नागपाल ने कहा शास्त्रों में भी कहा गया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है
मानव का चोला बड़ा मुश्किल से मिलता है इंसान को अपने हाथों द्वारा कुछ ना कुछ करना चाहिए वैसे भी करनाल राजा दानवीर कर्ण की भूमि है इंसान द्वारा अपने हाथ से किया गया कर्म कभी व्यर्थ नहीं जाता इस मौके पर सभा के चेयरमैन कैलाश सचदेवा प्रधान किशोर नागपाल सचिव जतिंदर कटारिया ओम प्रकाश सुखीजा विजय दीवान लव सेतिया दीपक भू गड़ा अजय दीवान अमित सचदेवा श्याम सुंदर छाबड़ा रवि कठपाल उमेश सचदेवा
इस मौके पर गगन चावला भारत भूषण लूथरा संयम सेतिया तरुण चौधरी मुकेश पुनीत शर्मा आदि उपस्थित थे