करनाल। हरियाणा पत्रकार संघ की जिला इकाई की साधारण बैठक में एक बार फिर जिला प्रधान संदीप साहिल को जिला कार्यकारिणी बनाने का अधिकार दिया गया। मॉडल टाऊन स्थित होटल शोहरत में हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पण्डित ने जिला प्रधान संदीप साहिल को हर तीन माह में हर कस्बे की बैठक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पत्रकारों को समाचारों से सम्बन्धित शिकायत को लिखित रूप में जिला प्रधान को देने के लिए कहा गया।
हरियाणा पत्रकार संघ के जिला प्रधान संदीप साहिल ने कहा कि पत्रकार मर्यादित ढंग से कार्य करते हुए अपनी समाचारों से संबंधी शिकायत संघ को जरुर बताएं। शिकायत सही पाए जाने पर उसका निवारण करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में करनाल शहर, असंध, नीलोखेड़ी, घरौंडा, इन्द्री सहित के 80 के करीब पत्रकारों ने शिरकत की।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार कमल मिड्ढा, देवेन्द्र गांधी, प्रवीन अरोड़ा, डॉ. के.के. सन्धू, शैलेन्द्र जैन, आकर्षण उप्पल, राजकुमार प्रिंस, मुलखराज आहूजा नीलोखेड़ी, प्रदीप मैहता, एस.एस. बावा असंध, हिमांशु छाबड़ा असंध सहित अन्य पत्रकारों ने भी अपनी बात रखी।