December 23, 2024
5 Nov 18

करनाल। हरियाणा पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पत्रकारों को चिकित्सा बीमा सुरक्षा प्रदान करने के लिए कैशलेस योजना जल्द से जल्द लागू करने की मांग की। संघ ने कहा कि पत्रकारों के व्यापक हित में मुख्यमंत्री ने कैशलेस योजना लागू करने की दो साल पहले घोषणा की थी लेकिन यह योजना अभी तक लम्बित पड़ी है।

मॉडल टाऊन स्थित होटल शोहरत में हरियाणा पत्रकार संघ की जिला इकाई की साधारण सभा की बैठक में जहां सर्वसम्मति से एक बार फिर जिला प्रधान संदीप साहिल को जिला कार्यकारिणी बनाने का अधिकार दिया गया वहीं प्रस्ताव में कहा गया है कि मुख्यमंत्री करनाल से जनप्रतिनिधि हैं इसलिए उनका कत्र्तव्य है पत्रकारों को लाभ देने वाली योजनाओं को शीघ्र अति शीघ्र लागू करें।

पत्रकारों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि मुख्यमंत्री के कैशलेस योजना के संदर्भ में करनाल के पत्रकारों को कई बार आश्वासन दिया लेकिन मामला अभी भी अधर में लटका है।

बैठक के शुरु में संघ के प्रदेशाध्यक्ष के.बी. पण्डित ने बताया कि हरियाणा पत्रकार संघ ने अभी तक दिवंगत एवं जरुरतमंद पत्रकारों के परिजनों को 2 करोड़ 20 लाख रुपए की सहायता दी है जोकि देशभर में एक कीर्तिमान है।

वृद्ध पत्रकारों को 10 हजार रुपए मासिक पेंशन का श्रेय भी संघ को ही है। संघ के प्रयास से ही पत्रकारों को 5 लाख रुपए का चिकित्सा देने संबंधी (कैशलेस योजना) की घोषणा भी राज्य सरकार ने संघ के प्रयास से ही की है। बैठक में करनाल शहर, असंध, नीलोखेड़ी, घरौंडा, इन्द्री सहित 80 के करीब पत्रकारों ने शिरकत की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.