November 15, 2024

करनाल (भव्य नागपाल): कहते है जब दिल में कुछ कर गुजर जाने की चाह हो तो इंसान हर वो मंजिल पा सकता है जिसे वह पाना चाहता है! जहाँ एक ओर हाल ही में हरियाणा के सोनीपत जिले की बेटी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 बन कर हरियाणा प्रदेश और देश का नाम विश्वभर में रोशन किया वहीं दूसरी तरफ सीएम सिटी करनाल की बेटी गुरप्रीत कौर ने 11 नवम्बर को कनाडा के टोरंटो में आयोजित प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड पंजाबन का ख़िताब जीतकर अपने माता पिता के साथ साथ अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

  

सेक्टर 9 निवासी गुरप्रीत कौर के.वी.ऐ. डी.ऐ.वी. महिला महाविद्यालय की छात्रा  है और बीएससी के फाइनल ईयर की पढाई कर रही है बचपन से ही गुरप्रीत कौर को मोडलिंग का शौंक था। उसके परिवार वाले भी उसे पूरा सहयोग करते थे और उन्हें अपनी बेटी पर पूरा विश्वाश था की एक ना एक दिन उनकी बेटी उनका और अपने प्रदेश का नाम रोशन करेगी। गुरप्रीत कौर को मिस वर्ल्ड पंजाबन का ख़िताब जितने पर 6000 कैनेडियन डालर व गोल्ड क्राउन पहनाकर सम्मानित भी किया गया था। परिवार वाले अपने आप पर गर्व महसूस कर रहे है और उन लोगो को भी सीख दे रहे है जो बेटियों को बोझ मानकर आगे बढ़ने का मोका नही देते हैं।

          

 

इससे पहले गुरप्रीत कौर मोहाली में ओयोजित सैमी-फाईनल में मिस पंजाबन (हरियाणा) भी बन चुकी है और अब मिस वर्ल्ड पंजाबन बनने के बाद अपने परिवार वालो की ख़ुशी देख उसे अपने आप पर गर्व महसूस हो रहा है। मंगलवार को बेटी का अपने घर पहुचने पर परिवार ने उसको मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उसे गले से लगाकार आशीर्वाद दिया ताकि वो ऐसे ही आगे बढ़कर अपने प्रदेश और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करे!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.