December 23, 2024
15439875_247651988982091_8417884402245276067_n

आने वाली 3 दिसंबर से मीरी-पीरी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विर्क हॉस्पिटल में ब्रेन टयूमर माह मनाया जाएगा। इसके अंतगर्त 31 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें न्यूरो स्पाइन सर्जन डा. राकेश दुआ मरीजो का चैकअप करेंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 10 जरूरतमंद मरीजो की ब्रेन सर्जरी मुफ्त की जाएगी और चैकअप कैंप के दौरान सिटी स्कैन, एम.आर.आई रियायती दरों पर करवाया जाएगा।

कैंप में मिर्गी के दौरे, सिर दर्द, लकवा, हाथ-पैर में झनझनाहट, यादशात में कमजोरी, कमर और पीठ में दर्द के साथ-साथ माइग्रेन और सर्वाकिल की समस्याओं पर भी मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस दौरान मस्तिष्क से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा। यह शिविर खासतौर पर गरीब और जरूरतमंद लोग जो अपना उपचार नहीं करवा पाते है उनके लिए लगाया जा रहा है। असुविधा से बचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन विर्क हॉस्पिटल में करवा ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.